इस बीज की अच्छी अंकुरण क्षमता और मजबूत पौधे होने के कारण उनकी फसल पहले से ज्यादा अच्छी हुई। अधिक फूल और स्वस्थ पौधों से उपज भी बढ़ी।
RH 725 बीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण हरीश कुमार की फसल सुरक्षित रही। कम नुकसान और ज्यादा उत्पादन ने उनकी मेहनत सफल बना दी।
वे कहते हैं, "मैंने पहले भी कई बीज आजमाए, लेकिन RH 725 से मिली उपज बेहतरीन रही। अब मैं हमेशा MKD Seeds ही चुनूंगा!"
अगर आप भी अपनी सरसों की खेती को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो MKD Seeds RH 725 को आज़माएं और अधिक मुनाफा पाएं