टमाटर की खेती में
सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है
1 एकड़ खेत में लगभग 280 क्विंटल टमाटर का उत्पादन हो शकता है
मिट्टी का पीएच मान 7 से 8.5 के बीच होना चाहिए।
टमाटर की उन्नत किस्मों की खेती सालभर की जा सकती है।
टमाटर को बनने और पूरी तरह से पकने में 22-30 दिन लगते हैं।
एक पौधे से आप
लगभग 300 चमकीले टमाटर
पैदा कर सकते है