यदि आप करेले का पौधा गमले में लगाना चाहते हैं, तो करेले को गर्मी और वर्षा दोनो मौसम में(फरवरी से लेकर जुलाई तक) लगाया जा सकता है
लेकिन यदि आप गर्मी में करेले की बुआई गमले में करना चाहते हैं तो बीज की बुआई करने से पहले बीजों को 18-30 घंटे तक पानी में भिगों कर रखने के बाद बुआई करनी चाहिए
करेले के बीज बहुत मोटे होते हैं जिसके कारण इसमें अंकुरण बहुत दिनों बाद यानि 12 से 20 दिन में होता हैं इसके अलावा बीजों को पानी में भिगों कर बुआई करने से अंकुरण लगभग 1 सप्ताह में हो जाता है.
सब्जियां गमले में उगाने से ताजे और स्वस्थ सब्जी मिलते हैं जबकि बाजार में सब्जियां ताजे बहुत कम ही मिलते हैं.
गमला हल्का होने की वजह से इसमें सब्जियां उगाना फायदेमंद इसलिए है की बारिश या धुप में इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।
अक्सर देखा जता है की शहरों में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके पास अपनी खुद की कोई जमींन नहीं होती है तथा इसके आलावा शहरों में सब्जियां बहुत महंगे मिलते ऐसे लोगों के लिए सब्जियां गमले में उगाना फायदेमंद है.